Alia की कॉपी Celeste! टीवी की 26 साल की बहू का दिखा ग्लैमरस अंदाज
निधि तिवारी
सेलेस्टी बैरागी नया रूप
सेलेस्टी बैरागी को उनकी आलिया भट्ट से मिलती-जुलती शक्ल की वजह से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां मिली हैं. खासकर उनके ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ लुक को रीक्रिएट करने वाला वीडियो वायरल हुआ था. 26 साल की सेलेस्टी टीवी शो ‘मुंह तोड़ जवाब’ में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. उनकी एक्टिंग और स्टाइल ने उन्हें टीवी की नई ‘बहू’ के रूप में पहचान दिलाई है. सेलेस्टी ने गुलाबी फ्लोरल प्रिंट वाली सफेद साड़ी में ‘गंगूबाई’ के गाने ‘कब तक चुप बैठे’ के रीमिक्स पर डांस किया. झुमके, बिंदी और गोल धूप के चश्मे के साथ उनका लुक आलिया जैसा ही था. साड़ी के अलावा, सेलेस्टी शॉर्ट्स और कैज़ुअल आउटफिट्स में भी उतनी ही स्टाइलिश नजर आती हैं. उनके वर्सटाइल लुक्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं. इंस्टाग्राम पर सेलेस्टी के वीडियो को लाखों लाइक्स मिलते हैं. उनके एक वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले, जिसमें फैंस ने उन्हें ‘दूसरी आलिया’ तक कहा. सेलेस्टी असम की रहने वाली हैं और अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नियमित रूप से वीडियो पोस्ट करती हैं. उनके वीडियो में बॉलीवुड गानों पर लिप-सिंक और डांस शामिल हैं. पिछले साल राजस्थान की सड़कों पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसने उन्हें रातोंरात इंटरनेट सनसनी बना दिया. फैंस उनकी समानता को देखकर हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर लोग सेलेस्टी को ‘आलिया की कार्बन कॉपी’ कहते हैं. उनके लुक्स और कॉन्फिडेंस की तारीफ करते हुए फैंस ने कमेंट्स में खूब प्यार बरसाया है. सेलेस्टी न केवल अपनी हमशक्ल पहचान के लिए, बल्कि अपनी प्रतिभा और स्टाइल के लिए भी चर्चा में हैं. वह धीरे-धीरे मनोरंजन जगत में अपनी जगह बना रही हैं.