Rakhi 2025: इस रक्षाबंधन भाई को राशि अनुसार बांधें राखी, भर-भरकर मिलेगी तरक्की, शुभ रहेगा पूरा साल
रुचि तिवारी
रक्षाबंधन
अगर आपके भाई की राशि मेष है तो उनके लिए लाल रंग की राखी खरीदें. वृषभ राशि वालों के लिए सफेद या क्रीम रंग शुभ माना गया है. मिथुन राशि के जातकों के लिए हरा रंग शुभ माना गया है. कर्क राशि के लोगों की कलाई पर सफेद या क्रीम रंग की राखी बांधें. अगर आपके भाई की राशि सिंह है तो उनके लिए लाल या गुलाबी रंग की राखी खरीदें. अगर आपके भाई की राशि कन्या है तो उनके लिए हरे रंग की राखी खरीदें. तुला राशि के जातकों के लिए हल्का सफेद या क्रीम रंग शुभ माना गया है. अगर आपके भाई की राशि वृश्चिक है तो उनके लिए लाल रंग की राखी खरीदें. धनु राशि वालों के लिए पीला रंग शुभ होता है.अगर आपके भाई की राशि मकर है तो उनके लिए बैंगनी या भूरे रंग की राखी खरीदें. कुंभ राशि वालों के लिए भी बैंगनी या भूरा रंग शुभ होता है.अगर आपके भाई की राशि मीन है तो उनके लिए हल्दी रंग की राखी खरीदें.