श्मशान में है देवी का ये अनोखा मंदिर, हल्दी चढ़ाने से पूरी होती है मनोकामना!
विनय कुशवाहा
नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है, देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी तैयारियां जोर-शोर से जारी है. मध्य प्रदेश में शारदा माता मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, बड़ी खेरमाई जैसे प्रसिद्ध मंदिर हैंआगर मालवा में स्थित मां बगलामुखी का दिव्य मंदिर है, जो पूरे देश में प्रसिद्ध है. आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में मां पीतांबरा देवी का मंदिर है. यहां हल्दी चढ़ाने से मनोकामना पूरी होती है. पीतांबरा देवी को शत्रु की संहारक माना जाता है, इसी कारण देश भर से लोग यहां पूजा-अर्चना के लिए आते हैंनलखेड़ा स्थित पीतांबरा पीठ में मां बगलामुखी को वस्त्र, भोग और श्रृंगार पीले रंग का चढ़ाया जाता है. देवी को पीला रंग बहुत पसंद है. ऐसा कहा जाता है कि नलखेड़ा स्थित मां पीतांबरा पीठ में मिर्ची यज्ञ करने से दुश्मन पर विजय पाई जा सकती हैमां बगलामुखी देवी मंदिर, लखुंदर नदी के किनारे श्मशान में स्थित है.