Google Search: गूगल पर ये शब्द सर्च करना पड़ जाएगा भारी, पुलिस भी ले सकती है एक्शन
Vistaar News Desk
फोटो- गूगल
गूगल हर सर्च का डेटा सुरक्षित रखता है. जरूरत पड़ने पर एजेंसियां इस हिस्ट्री को ट्रैक कर सकती हैं.अगर आपने कोई गलत या संदिग्ध शब्द सर्च किया, तो यह आपके खिलाफ सबूत बन सकता है.हथियार बनाने, बम तैयार करने या ड्रग्स से जुड़ी खोज, गंभीर अपराध माना जाता है और सख्त कार्रवाई होती है.कई लोग मज़ाक या जिज्ञासा में ऐसी सर्च कर बैठते हैं, लेकिन पुलिस कई मामलों में ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.नाबालिगों से जुड़ा अश्लील कंटेंट सर्च करना, कानूनन अपराध है और इसमें जेल व जुर्माना दोनों हो सकते हैं.किसी धर्म, संस्था या व्यक्ति के खिलाफ अपमानजनक सर्च, साइबर क्राइम की श्रेणी में आता है और आईटी एक्ट लागू होता है.बैंकिंग फ्रॉड, फर्जी नोट या हैकिंग ट्रिक्स की खोज, सीधे अपराध की श्रेणी में आती है और पुलिस तुरंत अलर्ट हो जाती है.