Bhopal Saree Market: इस मार्केट में स्टाइल के साथ बचत भी, कम दामों में साड़ी खरीदने आते हैं लोग, जानिए कैसे पहुंचें
Vistaar News Desk
साड़ी मार्केट (फाइल फोटो)
भोपाल का बैरागढ़ मार्केट अपनी साड़ियों के लिए खूब मशहूर है. यहां आपको शादी-ब्याह और तीज-त्योहार के लिए सुंदर साड़ियां काफी किफायती दामों में मिल जाती हैं.इस मार्केट में सिंथेटिक साड़ियों मात्र ₹200 से शुरू हो जाती हैं. शिफॉन और जॉर्जेट की साड़ियों का रेट 600 से शुरू होकर 5000 रुपये तक होता है.इस मार्केट में आपको सिल्क, बनारसी, माहेश्वरी, कांजीवरम और चंदेरी जैसी प्रीमियम कलेक्शन की साड़ियां भी मिल जाती है.भोपाल बैरागढ़ का साड़ी मार्केट भोपाल रेलवे स्टेशन से सिर्फ 8 किमी दूर है. इस मार्केट में आप बस, ऑटो या अपने निजी वाहन से पहुंच सकते हैं.बैरागढ़ के अलावा भोपाल का न्यू मार्केट और चौक बाजार में भी आपको कम दामों में साड़ी मिल जाएगी. न्यू मार्केट में आपको साड़ी की छोटी से लेकर बड़ी दुकानों मिल जाएगी.इस मार्केट में आपको 50-60 प्रतिशत तक की छूट में साड़ियां मिल जाती हैं. साथ ही न्यू मार्केट में मौजूद कुछ ब्रांडेड शोरूम में भी त्योहार के मौकों पर भारी छूट पर साड़ियां मिल जाती है.न्यू मार्केट में जन्माष्टमी से लेकर गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, करवा चौथ और दिवाली में भी स्पेशल ऑफर के साथ सस्ते दाम में साड़ियां मिल जाती हैं.न्यू मार्केट में खरीदारी करने के लिए आपको भोपाल रेलवे स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर का सफर तय करना होगा. यहां आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट या निजी वाहन से पहुंच सकते हैं.