Samsung: सैमसंग के इस फ्लैगशिप फोन पर मिल रही है 23 हजार तक की छूट, Flipkart पर है ऑफर
किशन डंडौतिया
Samsung Galaxy S25 Ultra
सैमसंग Galaxy S25 Ultra पर कुल 23,000 रुपये तक की बचत हो सकती है. बजट के कारण न खरीद पाने वालों के लिए यह शानदार अवसर है.Galaxy S25 Ultra में 6.9 इंच की QHD+ Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन मिलती है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 12GB रैम दी गई है. यह हेवी टास्क और गेमिंग के लिए बेहद पावरफुल है.कैमरा सेटअप में 200MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP टेलीफोटो मिलता है. साथ ही 10MP का 3x टेलीफोटो और 12MP का फ्रंट कैमरा शामिल है.इसमें 5,000mAh बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. बैटरी लाइफ और चार्जिंग दोनों मजबूत हैं.लॉन्च कीमत 1,29,999 रुपये थी, लेकिन ऑफर में यह 1,10,000 रुपये में मिल रहा है. साथ ही चुनिंदा कार्ड्स पर 4,000 रुपये कैशबैक भी है.कैशबैक जोड़कर इसकी प्रभावी कीमत 1,06,999 रुपये रह जाती है. एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है जिससे और बचत हो सकती है.आईफोन 16 पर भी छूट चल रही है. पिछले साल 79,990 रुपये की कीमत वाला यह मॉडल अब कम दाम में मिल रहा है.