आसमान हो जाएगा नारंगी! भारत में आज होगा पूर्ण चंद्रग्रहण, जानें कब और कहां देख पाएंगे LIVE नजारा
किशन डंडौतिया
ब्लड मून
7-8 सितंबर 2025 की रात भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों में पूर्ण चंद्रग्रहण दिखाई देगा.इसे “ब्लड मून” भी कहा जाता है क्योंकि इस दौरान चंद्रमा लाल-नारंगी रंग का हो जाता है.भारत में यह घटना हर जगह साफ आसमान होने पर आसानी से देखी जा सकेगी.पूर्ण ग्रहण (ब्लड मून) का चरण रात 11:00 बजे से 12:22 बजे तक रहेगा.दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों से यह साफ दिखाई देगा.दुनिया की लगभग 85% आबादी को यह नजारा देखने का अवसर मिलेगा.इस देखने का अगला मौका 2-3 मार्च 2026 को मिलेगा, यानी 177 दिन बाद.चंद्रग्रहण पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य के सीधी रेखा में आने पर होता है.