92 साल पुराना है रायपुर का पहला टॉकिज… क्या आप जानते हैं नाम?
रुचि तिवारी
रायपुर का पहला सिनेमाघर
रायपुर में टॉकीज यानी सिनेमाघर का इतिहास बहुत पुराना है.रायपुर का पहला सिनेमाघर 92 साल पुराना है. यहां साल 1933 में पहला सिनेमाघर बना था, जो अब 92 साल पुराना हो गया है. मालवीय रोड में नगर निगम के पुराने मुख्यालय के पास बना बाबूलाल टॉकिज रायपुर का पहला सिनेमाघर है.यह टॉकीज शहर के बीच जयस्तंभ के पास मालवीय रोड में थी.बाबूलाल सिनेमाघर ऐसी टॉकिज थी, जिसमें मूक सिनेमा का प्रदर्शन किया गया. यहां एक तरफ आर्केस्ट्रा में धुन बजाई जाती थी. दूसरी तरफ टॉकीज में परदे के पास खड़े होकर एक व्यक्ति डायलॉग बोलता था.अब यह टॉकीज बंद हो चुकी है और वर्तमान में यहां बाबूलाल कॉम्प्लेक्स बन गया है.