92 साल पुराना है रायपुर का पहला टॉकिज… क्या आप जानते हैं नाम?
Raipur First Cinema: क्या आप रायपुर के पहले सिनेमाघर के बारे में जानते हैं? साल 1933 में यानी आजादी से पहले रायपुर में पहला सिनेमाघर बना था.
Written By
रुचि तिवारी
|
Last Updated: Dec 04, 2025 06:51 PM IST
रायपुर में टॉकीज यानी सिनेमाघर का इतिहास बहुत पुराना है.
रायपुर का पहला सिनेमाघर 92 साल पुराना है.
यहां साल 1933 में पहला सिनेमाघर बना था, जो अब 92 साल पुराना हो गया है.
मालवीय रोड में नगर निगम के पुराने मुख्यालय के पास बना बाबूलाल टॉकिज रायपुर का पहला सिनेमाघर है.
यह टॉकीज शहर के बीच जयस्तंभ के पास मालवीय रोड में थी.
बाबूलाल सिनेमाघर ऐसी टॉकिज थी, जिसमें मूक सिनेमा का प्रदर्शन किया गया.
यहां एक तरफ आर्केस्ट्रा में धुन बजाई जाती थी. दूसरी तरफ टॉकीज में परदे के पास खड़े होकर एक व्यक्ति डायलॉग बोलता था.
अब यह टॉकीज बंद हो चुकी है और वर्तमान में यहां बाबूलाल कॉम्प्लेक्स बन गया है.