150 साल तक जी सकेंगे इंसान! चीन की इस कंपनी ने किया दावा
किशन डंडौतिया
चीनी कंपनी का बड़ा दावा
कंपनी ने एक खास लॉन्गेविटी पिल बनाई है. यह दवा उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने का दावा करती है.दवा शरीर की “जॉम्बी सेल” को निशाना बनाती है. ऐसी कोशिकाएं उम्र-संबंधी बीमारियों में भूमिका निभाती हैं.इस पिल में मुख्य तत्व Procyanidin C1 है. यह अंगूर के बीजों से निकाला गया प्राकृतिक यौगिक है.माउस एक्सपेरिमेंट में दवा ने कुल आयु लगभग 9.4% बढ़ाई. साथ ही उनकी बची हुई जीवन संभावना 64% बढ़ी.चीन में औसत आयु अब 79 साल है. रिसर्च और निवेश के चलते लॉन्गेविटी साइंस तेजी से बढ़ रही है.चीन के स्टार्टअप्स का कहना है कि लोग पहले लंबी उम्र पर बात नहीं करते थे. अब आम नागरिक भी इसमें निवेश कर रहे हैं.वैज्ञानिक समुदाय इन दावों पर सतर्क रहने को कह रहा है. मानव परीक्षणों के बिना किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी माना जा रहा है.पिछले कुछ सालों में दुनियाभर में अपने जीवन को लंबा करने का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. लोग लगातार अपनी उम्र बढ़ाने के तरीके खोज रहे हैं.