दो प्रदेशों में आता है भारत का ये इकलौता जिला, धार्मिक आस्था के लिए है मशहूर
Vistaar News Desk
चित्रकूट धाम (फाइल फोटो)
भारत में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं जिनमें कुल 797 जिले हैं. इसमें से 752 जिले राज्यों में हैं, तो वहीं 45 जिले भारत के 8 केंद्र शासित प्रदेशों में हैं.आम तौर पर कोई भी जिला किसी एक प्रदेश में होता है. लेकिन भारत में एक ऐसा जिला भी मौजूद है जो किसी एक राज्य में नहीं बल्कि दो राज्यों में आता है.“चित्रकूट” भारत का एकमात्र ऐसा जिला है जो दो राज्यों के अंदर आता है. ये जिला मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश दोनो ही राज्यों में आता है.चित्रकूट जिले की चार तहसील- कर्वी, मऊ, मानकपुर और राजापुर उत्तर प्रदेश जिले में आती हैं. वहीं चित्रकूट नगर मध्य प्रदेश के सतना जिले में आता है. चित्रकूट जिले का बड़ा धार्मिक महत्व है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, भगवान राम, ने माता सीता और लक्ष्मण के साथ अपने 14 वर्षों के वनवास में से 11 वर्ष चित्रकूट में बिताए थे.रामचरितमानस और वाल्मीकि रामायण में चित्रकूट का विस्तार से वर्णन है. यहां स्थित कामदगिरि पर्वत भगवान राम के निवास का प्रतीक है. इस पर्वत की परिक्रमा को पुण्यदायी माना जाता है. इस जगह पर एक गुप्त गोदावरी गुफा है. ऐसा माना जाता है कि यहां भगवान राम ने अपने भाई लक्ष्मण के साथ समय बिताया था. वहीं तुलसीदास, संत कबीर और संत रविदास जैसे महापुरुषों ने भी यहां समय बिताया है. चित्रकूट में मंदाकिनी नदी बहती है, जिसे धार्मिक श्रद्धा में पवित्र माना जाता है. इस जगह पर स्थित हनुमान धारा, भरतकूप, सती अनुसुइया आश्रम भी खूब मशहूर है.