Photos: CM मोहन यादव ने परिवार के साथ मनाया रक्षाबंधन, बहनों से बंधवाई राखी, सबसे छोटे सदस्य को किया दुलार
विशांत श्रीवास्तव
CM मोहन यादव ने परिवार की बहन और बेटियों से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन मनाया.
CM मोहन यादव ने पूरे परिवार के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया.मुख्यमंत्री की ग्यारसी बहन ने उनको राखी बांधी. CM मोहन यादव की बेटी आकांक्षा यादव ने उन्हें राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया.उज्जैन नगर निगम सभापति और बड़ी बहन कलवाती यादव से CM मोहन यादव ने राखी बंधवाई.मुख्यमंत्री की सुहानी दीदी की बेटी के संग भी उन्होंने रक्षाबंधन मनाया.अपने भाई की बेटी अदिति से राखी बंधवाते CM मोहन यादव.CM मोहन यादव की गुड्डी दीदी मुख्यमंत्री को राखी बांधते हुए.परिवार के सबसे छोटे सदस्य को CM ने खूब दुलार किया.