Ekaki से लेकर The Family Man 3 तक…जल्द रिलीज होंगी ये थ्रिलर वेब सीरीज
किशन डंडौतिया
स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5
‘एकाकी’ आशिष चंचलानी का पैन-इंडिया हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर प्रोजेक्ट है. यह फिल्म 27 नवंबर 2025 को ACV स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी.आशिष ने इस फिल्म में लेखक, निर्देशक, प्रोड्यूसर और एक्टर की भूमिका निभाई है. यह डर और हंसी का मेल होगा, जो दर्शकों को भावनात्मक रोलरकोस्टर पर ले जाएगा.‘स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5’ इस बार तीन भागों में रिलीज होगा. हॉकिंस शहर फिर नई अलौकिक चुनौतियों का सामना करेगा और कहानी में नए ट्विस्ट होंगे.पहला वॉल्यूम 26 नवंबर, दूसरा 25 दिसंबर और फिनाले 31 दिसंबर को आएगा. इस सीजन में पुराने किरदारों के साथ कुछ नए चेहरे भी नजर आएंगे.‘दिल्ली क्राइम 3’ में शेफाली शाह फिर डीआईजी वर्तिका चतुर्वेदी के रूप में लौटेंगी. यह सीजन अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी की अंधेरी दुनिया पर आधारित होगा.हुमा कुरैशी इस बार एक नए और खतरनाक किरदार में नजर आएंगी. यह रोमांचक सीरीज 13 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.‘फैमिली मैन सीजन 3’ में मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के रूप में लौट रहे हैं. वह इस बार भी देश सेवा और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच जूझते दिखेंगे.नए सीजन में जयदीप अहलावत और निमरत कौर जैसे कलाकार जुड़ रहे हैं. यह सीरीज 2 नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.