Rise And Fall: जेंडर बदल कर लड़की बनीं Anaya Bangar को आए शादी के 40 हजार प्रपोजल, शो में हुआ बड़ा खुलासा
Vistaar News Desk
Rise And Fall: जेंडर बदल कर लड़की बनीं Anaya Bangar को आए शादी के 40 हजार प्रपोजल, शो में हुआ बड़ा खुलासा
शो के शुरुआती दिनों से ही अनाया बांगर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. जब से शो की शुरुआत हुई है, तब से अनाया बांगर अपने जीवन से जुड़ी कई खुलासे करते हुए नजर आई हैं. चल रहे शो के तीसरे एपिसोड में अनाया बांगर ने अपनी लाइफ से जुड़ी एक और बात की खुलासा की हैं. शो में आकृति नेगी ने अनाया बांगर से सवाल किया कि इंस्टाग्राम पर कंटेंट बनाती हो? तो वो जवाब देती हैं कि केवल सच कहती हूं. इस पर आकृति फिर पूछती हैं कि लोगों से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है, तो अनाया बांगर ने बताया कि मैसेज के जरिए लोग काफी प्यार देते हैं. साथ ही सपोर्ट भी कर रहे हैं.
इसके बाद अनाया बांगर आकृति से बताती हैं कि उनके पास लगातार शादी के रिश्ते आ रहे हैं. अनाया ने बताया कि उनके पास अबतक 30 से 40 हजार शादी के प्रपोजल आ चुके हैं. फिर वे आकृति से भी पूछती हैं कि आपके पास भी तो आए होंगे न?
वो आगे आकृति से बताती हैं कि लोग बिना जाने और बिना सोचे शादी करना चाहते हैं. मैसेज में लिखकर भेजते हैं कि शादी कर लो वरना खुद को मार दूंगा.
अनाया बांगर की यह बात सुनने के बाद आकृति नेगी काफी हैरान हो गई.