OTT Release This Week: ओटीटी लवर्स के लिए खुशखबरी, इस हफ्ते रिलीज हो रहीं ये 7 साउथ इंडियन मूवी-सीरीज
Vistaar News Desk
सितंबर में ओटीटी पर रिलीज होने वाली मूवी-सीरीज
रवींद्र नी एविडे, 3 सितंबर को साइना प्ले पर रिलीज होगी. ये एक कॉमेडी थ्रिलर है जो रवींद्रन नाम के एक मौसम अधिकारी की कहानी कहती है.सरेंडर, 4 सितंबर को सन एनएक्सटी पर रिलीज होगी. ये एक क्राइम थ्रिलर है. इसमें दो पुलिसवालों की कहानी है जिसमें पुलिस और एक उपद्रवी गिरोह के बीच का संघर्ष दिखाया गया है.कन्नप्पा, 4 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. ये फिल्म सिनेमाघरों में फ्लॉप साबित होने के बाद ये अब OTT पर आ रही है. कढ़ीकन, 4 सितंबर को मनोरमा मैक्स पर रिलीज होगी. ये 1980 दशक के एक लोकप्रिय कथाकार चंद्रसेनन पर केंद्रित है जो अपनी कला के लुप्त होने के बाद अब एक आरा मशीन में काम करता है.फ्लास्क , 4 सितंबर को मनोरमा मैक्स पर रिलीज होगी. इस कहानी में एक गायक पुलिस कांस्टेबल बन जाता है. उसे घमंडी जिला न्यायाधीश वेंकटेश बालाजी की सुरक्षा का काम सौंपा जाता है.कम्मट्टम, 5 सितंबर को जी5 पर रिलीज होगी. कम्मट्टम इंस्पेक्टर एंटोनियो जॉर्ज की कहानी है जो एक पुलिस अधिकारी है और सैमुअल उम्मान की रहस्यमयी मौत की जांच करने में लग जाता है.बिग बॉस तेलुगु सीजन 9, सितंबर 7 को जिओ हॉटस्टार पर वापसी कर रहा है. इसकी मेजबानी एक बार फिर नागार्जुन अक्किनेनी कर रहे हैं जो उनका 7वां सीजन है.इस सीजन को खास बनाने वाली बात यह है कि तेलुगु शो के इतिहास में पहली बार आम लोगों को भी प्रतियोगियों के रूप में शामिल किया गया है.