OTT पर छाई 41 साल की यह एक्ट्रेस, बिना लीड रोल के लूट ली महफिल
किशन डंडौतिया
सुरवीन चावला
सुरवीन चावला ने लीड हीरोइन न होते हुए भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी दमदार परफॉर्मेंस से अलग पहचान बनाई है.उन्होंने सेक्रेड गेम्स, पार्च्ड और क्रिमिनल जस्टिस जैसे प्रोजेक्ट्स से स्टीरियोटाइप्स को तोड़ा और गहराई वाले किरदार निभाए.सुरवीन अब 14 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही सुपरनैचुरल हॉरर सीरीज़ “अंधेरा” में नजर आएंगी.सीरीज का डायरेक्शन राघव दार ने किया है और इसमें प्रिया बापट, करणवीर मल्होत्रा और प्राजक्ता कोली भी अहम भूमिकाओं में हैं.सुरवीन की खासियत है कि वह स्टार कास्ट में भी अपनी उपस्थिति से दर्शकों का ध्यान आकर्षित करती हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई “मंडला मर्डर्स” में उन्होंने अनन्या भारद्वाज के किरदार से इंटेंस रोल निभाया है. उन्होंने “राणा नायडू सीजन 2” में भी अपनी मजबूत एक्टिंग से छाप छोड़ी.वह अपने चयन और परफॉर्मेंस के जरिए ओटीटी की दुनिया में स्थायी स्टारडम हासिल कर चुकी हैं.