कितनी पढ़ी-लिखी हैं अक्षय कुमार की भांजी सिमर? फिल्म ‘इक्कीस’ से कर रहीं डेब्यू
Vistaar News Desk
सिमर भाटिया
सिमर भाटिया अक्षय कुमार की बहन अल्का भाटिया और वैभव कपूर की बेटी हैं. सिमर भाटिया की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल और ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की हैं. स्कूलिंग के बाद सिमर भाटिया हाइयर एजुकेशन के लिए विदेश चली गईं.
उन्होंने वहां फ्लोरिडा के आईएमजी अकादमी, लॉस एंजिल्स के ऑक्सीडेंटल कॉलेज और अमेरिका के जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से कोर्स पूरा किया.वहीं अब सिमर फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी हैं. वह जल्द ही फिल्म इक्कीस से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
फिल्म इक्कीस में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं.इसके अलावा, इस फिल्म में बॉलीवुड के रहे दिग्गज अभिनेता दिवगंत एक्टर धर्मेंद्र भी है, जो फिल्म में अगस्त्य के पिता का रोल निभा रहे हैं.