Rise And Fall कंटेस्टेंट ने Anaya Bangar को 10 लाख देने का किया वादा, सर्जरी पर खर्च होंगे 50 लाख रुपये
Vistaar News Desk
रियलिटी शो राइज एंड फॉल का आगाज हो गया है. जिसे अशनीर ग्रोवर होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस शो में जहां अनाया बांगर, कीकू शारदा, अरबाज पटेल, आदित्य नारायण, धनश्री वर्मा के साथ-साथ अन्य इन्फ्लुएंसर कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे हैं. अनया बांगर ने शो में खुलासा किया कि उनकी सर्जरी का खर्च 50 लाख रुपये तक हो सकता है. जिसे सुनकर घरवाले हैरान रह गए. अनाया बांगर ने बताया कि यह खर्च उनकी सेहत के लिए बेहद जरूरी है. अर्जुन बिजलानी नाम के कंटेस्टेंट ने इमोशनल होकर अनाया से वादा किया वह अगर शो जीतते हैं तो उन्हें 10 लाख रुपए प्राइज मनी से देंगेशो के प्रतियोगी आरुश भी 5 लाख रुपए देने का वादा किए हैं अनाया बांगर ने कहा ट्रांसिशन के बाद मेरे पास खेलने का कोई अधिकार नहीं था. मैं उन अधिकारों के लिए लड़ रही हूं. अनाया ने कहा कि वह इस मदद के लिए प्रतियोगी का धन्यवाद करती हैं.