Rise And Fall: जेंडर चेंज कराने वाली Anaya Bangar क्या बन सकेंगी मां? शो में बताए दो ऑप्शन
Vistaar News Desk
अशनीर ग्रोवर का होस्ट किया जा रहा राइज एंड फॉल शो अमेजन एमएक्स प्लेयर पर प्रीमियर होता है. हाल ही के एपिसोड में अनाया ने आरुष भोला के साथ बातचीत के दौरान एक गहरा खुलासा किया . आरुष से बात करते समय उन्होंने अपने इस बदलाव के सफर और भविष्य में बच्चों के लिए अपनी तैयारी के बारे में बात की. अनाया ने खुलासा करते हुए शो में आरुष से बताया कि मां बनने के लिए उनके पास दो ऑप्शन हैं.
अनाया पहले ऑप्शन में बताया कि मां बनने के लिए उन्हे गोद लेना होगा. वहीं दूसरे ऑप्शन में बताया कि हार्मोनल उपचार से पहले अपने स्पर्म फ्रीज करना होगा. अनाया ने बताया कि मैं सरोगेसी के जरिए मां बन सकती हूं. आगे उन्होंने बताया कि मैंने अपने बदलाव से पहले अपने स्पर्म को जमाकर रखा था, इसलिए मैं सरोगेट मां बनूंगी. वहीं अनाया ने बताया कि मां बनने के लिए वो गर्भधारण नहीं कर सकती हैं.