44 साल की श्वेता तिवारी का स्लिट कट गाउन में कहर, बेटी से हजार गुना दिखती हैं खूबसूरत
Vistaar News Desk
श्वेता तिवारी
दो बच्चों की मां बन चुकीं श्वेता का स्टाइल इतना कमाल का है कि वह सूट और साड़ी में सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं.आज इंडस्ट्री में करीब 26 साल बीताने के बाद भी उनके चाहने वालों में कोई कमी नहीं आई है, बल्कि 44 साल की श्वेता बढ़ते उम्र के साथ और भी ग्लैमरस नजर आ रही हैं.
पिछले हफ्ते हु्ए स्टार परिवार अवॉर्ड 2025 में जैसे ही उन्होंने स्लिट कट गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर एंट्री ली, तो सबका ध्यान उनकी ओर चला गया. श्वेता को इस स्टनिंग लुक में हमेशा की तरह विक्टर और सोहेल ने स्टाइल किया. वह ‘ब्लिंग एंपायर’ लेबल का स्टाइलिश सेक्विन सितारों से सजा गाउन पहनकर तैयार हुईं. जहां इस ड्रेस में सितारों की लाइनिंग पैटर्न में इस तरीके से एम्ब्रॉयडरी की गई है तो कहीं- कहीं पत्तियों वाला डिजाइन हैइस तस्वीर में देख सकते हैं कि अपने लुक की वाइब को मेंटेन करने के लिए श्वेता ने अपनी एक्सेसरीज में भी खूब शाइन और ब्लिंग ऐड कीं और चमचमाते ड्रॉप इयररिंग्स पहने हुई नजर आईं.वहीं उनके इस ग्लैमरस लुक पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं सामने आईं. एक ने लिखा, ‘कितना खूबसूरत लुक है’, तो दूसरे ने कहा, ‘ये अपनी बेटी से 1000 गुना ज्यादा हॉट हैं’.