तारक मेहता की ‘बबीता’ लगती हैं हुस्न की परी, देखिए उनकी 10 ग्लैमरस तस्वीरें
Vistaar News Desk
मुनमुन दत्ता
सोशल मीडिया पर मुनमुन दत्ता काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस और ट्रेडिशनल दोनों तरह की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनके साड़ी लुक्स से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक, हर अंदाज़ फैंस को बहुत पसंद आता है. मुनमुन ने इस लुक मे एक बहुत ही खूबसूरत और कंफर्टेबल रेड कलर का को-ऑर्ड सेट पहना है. उनका यह आउटफिट लूज़ और स्टाइलिश है. इस तस्वीर में मुनमुन ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. वे एक शानदार लाल और हरे रंग का लहंगा पहनी हुई हैं. इस तस्वीर में मुनमुन काले और सफेद रंग की स्ट्राइप ड्रेस पहनी हुई हैं. उन्होंने अपने बालों को एक तरफ लूज़ चोटी में बांध रखा है और हल्का मेकअप किया है. उनका यह लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. मुनमुन एक ब्राउन रंग का मैचिंग को-ऑर्ड सेट पहनी हुई हैं. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और हल्का मेकअप किया हुआ है.मुनमुन ने इस लुक मे काले रंग का एक ढीला कार्गो जंपसूट पहना है. उन्होंने इस जंपसूट को मैचिंग ब्लैक हील्स के साथ पेयर किया है. यह पूरा लुक बहुत ही ट्रेंडी लग रहा है. तस्वीर में देख सकते हैं कि मुनमुन एक शानदार ट्रेडिशनल लुक में हैं. उन्होंने डार्क ब्लू और पर्पल रंग की पोशाक पहनी है. उनके इस लुक पर फैंस फिदा हो रहे हैं.
मुनमुन ने एक खूबसूरत पीली और लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है, जिसके बॉर्डर पर गोल्डन ज़री का काम है. इस साड़ी को उन्होंने एक मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना है. उनकी यह सिम्पल अदा देखते बनता है. मुनमुन ने काले रंग का एक टॉप पहना है, जिसे उन्होंने काले शॉर्ट्स के साथ पेयर किया है. उनका यह लुक मॉडर्न लग रहा है. इस तस्वीर में मुनमुन ने सीधा सिम्पल एक खूबसूरत गुलाबी और हरे रंग की साड़ी पहनी हुई है. गोल्डन नेकलेस, झुमके, नथ, मांग-टीका में एकदम ग्लैमरस नजर आ रही हैं. इस लुक मे मुनमुन ने काले रंग का एक साटन शर्ट ड्रेस पहना है. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और उन्हें सॉफ्ट कर्ल दिए गए हैं.