The Bads Of Bollywood में नजर आईं बिग बी की पोती नव्या नंदा, देखिए ईशा अंबानी के साथ उनकी ग्लैमरस तस्वीरें
Vistaar News Desk
ईशा अंबानी और नव्या नंदा द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में एक साथ नजर आई
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में फिल्मी सितारों के अलावा अंबानी परिवार भी स्क्रीनिंग के लिए पहुंचा.
ईशा अंबानी और नव्या नवेली नंदा का फैशनेबल अंदाज सबका ध्यान खींच रहा है. दोनों ‘बॉलीवुड द बैड्स’ प्रीमियर इवेंट में एक साथ नजर आईं.
ईशा अंबानी जहां एक ग्लैमरस ड्रेस पहनी हुई नजर आ रही हैं वहीं नव्या नवेली नंदा स्लीक और एलीगेंट लुक्स में नजर आ रही हैं.
ईशा और नव्या के ग्लैमरस लुक का कोई मुकाबला नहीं था. इन दोनों की खूबसूरती ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया.नव्या रस्ट कलर कै पैंट सूट पहनी हुई नजर आ रही हैं.उन्होंने बालों को ओपन छोड़ा है. नव्या का मिनिमलिस्टिक लुक काफी खूबसूरत लग रहा है. कैमरे के सामने इशा और नव्या की मुस्कान और स्टाइल ने रात की सबसे शानदार तस्वीरें बनाई. इनकी चमक और फैशन सेंस सबका ध्यान खींच रहे थे.ईशा और नव्या की साथ में क्लिक की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिससे उनके ग्लैमर और स्टाइल के खूब चर्चे हो रहे हैं.