Dhurandhar Day 1 Collection: ‘पद्मावत’ से लेकर ‘सिंबा’ तक, ‘धुरंधर’ ने तोड़े सबके रिकॉर्ड, किया इतने करोड़ का कलेक्शन
Vistaar News Desk
धुरंधर ओपनिंग कलेक्शन
रणवीर सिंह की लेटेस्ट फिल्म, ‘धुरंधर’ शुक्रवार, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और आते ही इसने पूरे देश में धूम मचा दी है. ये रणवीर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई है.‘धुरंधर’ के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन भारत में 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.27 करोड़ की ओपनिंग के साथ ‘धुरंधर’ साल 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. वहीं 31 करोड़ के साथ छावा और 29 करोड़ के साथ वॉर 2 नंबर एक और दो पर है. बता दें, ‘धुरंधर’ ने रणवीर की 16 अन्य फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन को मात दे दिया है और ये एक्टर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.रणवीर की ब्लाक बस्टर फिल्म ‘पद्मावत’ की 24 करोड़ की ओपनिंग को पीछे छोड़ते हुए ‘धुरंधर’ ने बिगेस्ट ओपनर का खिताब अपने नाम कर लिया है.वहीं इसने रणवीर की साल 2018 में आई ‘सिंबा’ के 20.72 करोड़ के ओपनिंग डे कलेक्शन को भी मात दे दी है.रणवीर की धमाकेदार फिल्म ‘गली बॉय’ के 19.40 करोड़ के शुरुआती कमाई के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़कर धुरंधर आगे निकल गई है.इतना ही नहीं, धुरंधर ने रणवीर की गुंडे, रामलीला, बाजीराव मस्तानी, 83, दिल धड़कने दो, और लुटेरा जैसी धामेदार को भी ओपनिंग कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है.