अगर आपका भी है स्लिम ट्रिम फिगर, तो सुहाना खान की तरह पहनें ये ड्रेस, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
Vistaar News Desk
सुहाना खान की स्लिम फिगर में खूबसूरत तस्वीरें
सुहाना खान अपने स्टाइलिश और फैशनेबल लुक के लिए जानी जाती हैं. खासकर यूथ को उनका यह अंदाज काफी पसंद आता है. स्लिम और ट्रिम फिगर वाले लोग उनके जैसे कपड़े पहनकर खूबसूरत लग सकते हैं और अपने कॉन्फिडेंस को भी बढ़ा सकते हैं. सफेद ड्रेस में सुहाना खान की सादगी झलकती है. वहीं एथनिक लुक में ये बेहद प्यारी नजर आ रही है.
रेड गाउन ड्रेस में में उनका गॉर्जियस अंदाज़ कमाल का लग रहा है. उन्होंने अपने ग्लैमरस स्टाइल से सबका ध्यान खींचा अपनी ओर खींचा. गोल्डन साड़ी में उनका रॉयल लुक देखते ही बनता है. ट्रेडिशन और मॉडर्निटी का खूबसूरत मेल दिखाई देता है. फ्लोरल ड्रेस में मुस्कान दिल छू लेती है. नैचुरल ब्यूटी से ये लुक और भी खास बन गया. ब्लैक आउटफिट में उनका कॉन्फिडेंट अंदाज़ झलकता है. स्टाइल और एलीगेंस से भरपूर यह लुक काबिल-ए-तारीफ है.
रेड ऑफ शोल्डर ड्रेस में सुहाना खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनका बोल्ड लुक शानदार है. फैशन और क्लास का परफेक्ट कॉम्बिनेशन नजर आ रहा है. सुहाना खान इस पीले कलर के सिम्पल शूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनकी मुस्कान और सुंदरता लोगों को दीवाना बना रही है.