बिग बॉस 19 में ऐप रूम की एंट्री, फरहाना भट्ट के पास कंट्रोल – क्या बदलेगा गेम?
निधि तिवारी
बिग बॉस 19 में आया नया ट्विस्ट
बिग बॉस 19 में एक नया ट्विस्ट ‘ऐप रूम’ ने दर्शकों का ध्यान खींचा है. यह रूम सीक्रेट रूम से अलग है और गेम में बड़ा बदलाव लाने की क्षमता रखता है.फरहाना भट्ट, जो पहले एलिमिनेट हो चुकी थीं. अब इस ऐप रूम की कंट्रोलर हैं. उनकी वापसी और इस रूम का एक्सेस गेम को नया मोड़ दे सकता है.फरहाना भट्ट, लैला मजनू फेम, को पहले दिन ही हाउसमेट्स ने ‘नेगेटिव एनर्जी’ और ‘एटिट्यूड’ के कारण एलिमिनेट कर दिया था. गौरव खन्ना ने राशन की आधी मात्रा त्यागकर फरहाना को घर में वापस लाने का फैसला किया.ऐप रूम बिग बॉस 19 का एक नया कमरा है, जिसका एक्सेस केवल चुनिंदा कंटेस्टेंट्स को मिलेगा. यह सीक्रेट रूम से अलग है और गेम में विशेष शक्तियां प्रदान करता है. बिग बॉस ने उन्हें सीधे बाहर नहीं भेजा, बल्कि सीक्रेट रूम में भेजा, जहां से उन्होंने हाउसमेट्स की रणनीतियों और बातचीत को देखा.यह रूम गेम की रणनीतियों को प्रभावित करने की शक्ति देता है, जैसे नॉमिनेशन या टास्क में बदलाव. फरहाना अब ऐप रूम के जरिए गेम को कंट्रोल कर सकती हैं. वह किसे रूम में बुलाएंगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन यह फैसला गेम की दिशा बदल सकता है. सीक्रेट रूम में समय बिताने के बाद फरहाना हाउसमेट्स की रणनीतियों को जान चुकी हैं. उनकी जानकारी और ऐप रूम का कंट्रोल गेम को उलट-पुलट कर सकता है.