बिग बॉस 19 में नजर आ रही हैं फरहाना भट्ट, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं
Vistaar News Desk
फरहाना भट्ट
फरहाना भट्ट बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत और सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं. जहां उनकी अदाओं पर हर कोई फिदा हो जाता है. एक्ट्रेस फरहाना भट्ट का जन्म 15 मार्च 1997 को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में हुआ था. एक्ट्रेस की एडुकेशन की बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा अपने जन्म स्थान श्रीनगर से पूरा की. इसके बाद उन्होंने मुंबई से मास कम्युनिकेशन और पत्रकारिता में ग्रेजुएशन किया.ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा, जहां अपने संघर्षों के बीच उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. फरहाना भट्ट साल 2016 में अपनी करियर की शुरुआत की थी. जहां’ सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रैवल्स’ कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में सनी कौशल के साथ नजर आई थीं. इसके बाद वो साल 2018 में पॉपुलर हिंदी रोमांटिक ड्रामा फिल्म है ‘लैला मजनू’ में अपने अभिनय से सब का दिल जीत लिया था.वहीं इन दिनों फरहाना सबसे चर्चित रियालिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में कॉनटेस्टेंट के रूप में नजर आ रही हैं.