Rise and Fall: राइज एंड फॉल की कंटेस्टेंट Anaya Bangar की कितनी है नेटवर्थ? जानें
किशन डंडौतिया
अनाया बांगर
अश्नीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में कुल 16 कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रहे हैं.इस शो में पवन सिंह, धनश्री वर्मा और अर्जुन बिजलानी जैसे बड़े नाम हिस्सा ले रहे हैं. इनमें अनाया बांगर का नाम भी शामिल है. अनाया बांगर एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. अनाया बांगर की नेटवर्थ 30-35 लाख रुपये की बताई जाती है.अनाया बांगर की ज्यादातर कमाई सोशल मीडिया और ब्रांड डील्स से होती है. अनाया बांगर ने अपना जेंडर बदलने से पहले सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों के साथ अंडर-16 क्रिकेट भी खेला है. अनाया बांगर एक ट्रांसजेंडर हैं, उन्होंने कई सर्जरी के बाद अपना जैंडर बदला है. इस शो के सबसे अमीर कंटेस्टेंट्स कॉमेडियन किकू शारदा हैं. जिनकी नेटवर्थ 33-40 करोड़ रुपये की है.