Friday OTT Release: इस वीकेंड होगा महा एंटरटेनमेंट, शुक्रवार को OTT पर रिलीज हुईं ये 8 फिल्में-सीरीज
Vistaar News Desk
शुक्रवार को ओटीटी पर रिलीज होगी ये मूवी सिरीज
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ सिनेमा घरों में धूम मचाने के बाद अब 14 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ की कहानी जोरा बेनेट और उनके रिसर्च टीम की है, जो विलुप्त हो चुके डायनासोर की तलाश में जाते हैं. एक्शन से भरपूर एडवेंचर साइंस-फिक्शन फिल्म जियो हॉटस्टार आएगी.शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर आ रही फिल्म ‘नौवेले वेग’ की कहानी एक यंग क्रिटिक की है जो अपने साथियों से इंस्पायर होकर फ़िल्म निर्माण की ओर रुख करता है और अपनी खुद की फीचर फिल्म बनाने का प्रेशर झेलता है.14 नवंबर को जी5 पर आ रही मलयालम हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘इंस्पेक्शन बंगला’ विष्णु नाम के एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसका एक अंधेरा और रहस्यमय अतीत है.नेटफ्लिक्स पर आ रही बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा “लेफ्टर: द स्टोरी ऑफ द ऑर्डिनरीस” एक मस्ट वॉच है. ये फिल्म फेमस तुर्की फुटबॉलर लेफ्टर कुकुकंडोन्यादिस की लाइफ पर बेस्ड है.यान व्हाइट द्वारा निर्देशित “कम सी मी इन द गुड लाइट” एक इमोशनल डॉक्यूमेंट्री है. इसे एप्पल टीवी पर 14 नवंबर शुक्रवार से स्ट्रीम कर सकते हैं.प्रदीप रंगनाथन और ममिथा बैजू स्टारर तमिल फिल्म ‘ड्यूड’ 14 नवंबर को ओटीटी के प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है. 17 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया था.“द क्रिस्टल कुकू” जेवियर कैस्टिलो के इसी नाम के बेस्टसेलिंग उपन्यास पर बेस्ड एक एक्साइटिंग स्पेनिश ड्रामा है. ये 14 नवंबर, फ्राइडे से ओटीटी के प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.