मिस इंडिया इंटरनेशनल रूश सिंधु का स्टाइलिश अंदाज़, देखिए उनके खूबसूरत पार्टीवियर लुक्स
Vistaar News Desk
रूश सिंधु
हाल ही में रूश सिंधु ने 18 अगस्त 2025 को मिस इंटरनेशनल इंडिया 2025 जीता है. वह एथनिक से लेकर वेस्टर्न अटायर को भी ग्रेसफुली स्टाइल करती हैं और ग्लैमर लुक्स में नजर आती हैं.
मिस इंडिया रूश सिंधु सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव रहती हैं. सफेद गाउन में मॉडल की मुस्कुराती अदाएं दिल को छू लेती हैं.उनका ग्रेस और कॉन्फिडेंस इस लुक को और भी खास बना रहा है. हरे रंग की ड्रेस में उनका स्टाइलिश पोज बेहद आकर्षक लग रहा है. खूबसूरती और एलिगेंस इस तस्वीर में साफ झलक रहा है. ब्लैक ड्रेस में मॉडल का रॉयल लुक सभी का ध्यान खींच रहा है. पोज और बैकग्राउंड तस्वीर को और ज्यादा शानदार बना रहे हैं. लाल ड्रेस में रूश बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज़ में नजर आ रही हैं. उनकी अदा और स्टाइल फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा रही है.