पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का निधन, 38 साल की उम्र में कैंसर से हारी जंग
रुचि तिवारी
TV एक्ट्रेस प्रिया मराठे
TV एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में निधन हो गया है. वहTV शो पवित्र रिश्ता से लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुई थीं. प्रिया मराठे कैंसर से पीड़ित थीं. उनका इलाज जारी था और वह रिकवर भी कर रही थीं, लेकिन कुछ समय पहले से उनकी बॉडी ने ट्रीटमेंट को रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया था. एक्ट्रेस प्रिया मराठे ने मुंबई में मीरा रोड स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली. फेमस TV शो पवित्र रिश्ता में प्रिया मराठे नेगिटिव रोल में थी. उनके कैरेक्टर का नाम वर्शा देशपांडे था. प्रिया हिंदी TV शोज के अलावा मराठी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं.पवित्र रिश्ता के अलावा प्रिया को Char Divas Sasuche , कसम से, कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स, उतरन, बड़े अच्छे लगते हैं, भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप, सावधान इंडिया, भागे रे मन, साथ निभाना साथिया जैसे कई शो में देखा गया था. मुंबई में जन्मी प्रिया मराठे ने कॉलेज खत्म होते ही TV की दुनिया में कदम रखा. उनके निधन की खबर से पूरी TV इंडस्ट्री में लोग दुखी हैं. प्रिया ने साल 2012 में अभिनेता शंतनु मोगे से शादी की. इस जोड़ी को TV इंडस्ट्री में काफी पसंद किया जाता है.