पवन सिंह ने Dhanashree Verma के लिए खुलवाई साड़ी की दुकान, भेजा ये खास मैसेज
Vistaar News Desk
पवन सिंह और धनश्री वर्मा
राइज एंड फॉल शो से बाहर आने के बाद भी भोजपुरी सुपरस्टार सुर्खियों में बने हुए हैं.
शो के अंदर पवन सिंह और धनश्री वर्मा के साथ काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी. वहीं अब पवन सिंह ने धनश्री वर्मा के लिए खास मैसेज दिया है. इस बात का दावा राइज एंड फॉल में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर आई मनीषा रानी ने किया है.मनीषा रानी ने धनश्री वर्मा से बताया कि पवन जी तेरे लिए बाहर साड़ी की दुकान खुलवा दिए हैं. मनीषा बोलीं कि शो में आने से पहले मैंने उनको वीडियो कॉल किया था, तो पवन जी बोले कि धनश्री को बोल देना सारी ब्रांडेड साड़ियां मिलेंगी.मनीषा रानी ने आगे कहा कि पवन सिंह ने ब्लैक वाली बिंदी भी भेजी है और कहा है कि धनश्री को बोलना एक बार साड़ी पहनकर बिंदी लगाएं.
मनीषा के इन बातों और पवन के इस मैसेज को सुनकर धनश्री वर्मा हंसने लगीं.