Rise and Fall: राइज एंड फॉल शो में शामिल होने के लिए पवन सिंह ने ली इतनी फीस, नहीं होगा यकीन!
Vistaar News Desk
Rise and Fall: राइज एंड फॉल शो में शामिल होने के लिए पवन सिंह ने ली इतनी फीस, नहीं होगा यकीन!
राइज एंड फॉल शो में शामिल होने के बाद भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह लगातार चर्चा में बने हुए हैं. पवन सिंह के इस फैसले ने उनके फैंस और पूरे एंटरटेनमेंट जगत को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि पवन सिंह ने ‘राइज एंड फॉल’ शो में हिस्सा लेने के लिए 27 करोड़ रुपए लिए हैं. हालांकि, इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और पवन सिंह या उनकी टीम की तरफ से इस पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है. वहीं दर्शकों का कहना है कि पवन सिंह के ‘राइज एंड फॉल’ में आने से ‘बिग बॉस 19’ की टीआरपी पर असर पड़ा है. दर्शकों का कहना है कि पवन सिंह के फैंस दोनों शो के बीच बंट गए हैं, जिससे ‘बिग बॉस’को नुकसान हो रहा है. दरअसल, बिग बॉस को छोड़कर ‘राइज एंड फॉल’ में आना पवन सिंह का एक बड़ा कदम है, जिससे भोजपुरी सिनेमा जगत में हलचल बनी हुई है.