पत्नी के बयानों से गोविंदा हो जाते हैं परेशान, देखिए आहुजा की खूबसूरत तस्वीरें
Vistaar News Desk
सुनीता आहूजा और गोविंदा
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादी भारतीय परंपरा और हिन्दू रीति-रिवाज से 11 मार्च 1987 को हुई थी. बता दें सुनीता गोविंदा के मामा की साली हैं. गोविंदा और सुनीता की मुलाकात उनके मामा के घर पर हुई थी. जहां सुनीता अक्सर आया करती थीं . ये कपल हमेशा अपने रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं. सुनीता अक्सर अपने पति गोविंदा के करियर और उनके हीरोइनों के साथ बिताए गए समय के बारे में खुलकर बात करती हैं. जो कि एक पत्नी के रूप में उनके लिए एक कठिन अनुभव रहा है.सुनीता अपने सीधे और स्पष्ट बयानों से फैंस को चौंका देती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा है कि स्टार की पत्नी होना आसान नहीं है. आगे उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत मजबूत बनना पड़ा. एक स्टार की पत्नी को दिल को पत्थर का बनाना पड़ता है.वहीं एक बार इंटरव्यू में सुनीता ने कहा था, ‘गोविंदा ज्योतिषियों और पंडितों पर बहुत पैसा खर्च करते हैं.’ उन्होंने बताया था कि जो पंडित घर में पूजा करने के लिए आता है वह 2 लाख रुपए लेता है.सुनीता के इस बयान पर गोविंदा ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी.