शनाया कपूर का नो मेकअप लुक हुआ रिवील, नेचुरल लुक में सादगी भरे अंदाज दिए पोज, देखें तस्वीरें
Vistaar News Desk
शनाया कपूर का नो मेकअप लुक
शनाया कपूर अक्सर ही अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरती रहती हैं और अपने लुक से अक्सर ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं.वहीं अब हाल ही में पैप्स ने शनाया को नो मेकप लुक में स्पॉट किया और इसे कैमरे में कैद कर लिया. सादगी भरी इन तस्वीरों से उन्होंने फिर एक बार सबका दिल जीत लिया.एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. नो मेकअप लुक में भी शनाया कपूर बहुत खूबसूरत लग रही हैं.शनाया के इस लुक ने फैंस को अपना दिवाना बना दिया है. फाेटोज देखने के बाद से फैंस हसीना की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लू कलर के टैंक टॉप पहने नजर आ रहीं है. जिसके साथ उन्होंने ग्रे कलर के लूज ट्राउजर पेयर किए हैं. साथ ही खुले बालों और स्टेटमेंट वॉच से उन्होंने अपना लुक पूरा किया.एक्ट्रेस आय दिन अपने स्टाइलिश लुक से फैंस को इंप्रेस करती रहती है. उनके नो मेकअप लुक ने फैंस को हैरान कर दिया है.एक्ट्रेस ने अपनी प्यारी सी मुस्कान के साथ पैप्स का स्वागत किया और शानदार पोज दिए. उनका शॉर्ट हेयर लुक भी उनपर खूब जच रहा है.बात करें एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ की तो शनाया ने ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं अब वो ‘वृषभ’, ‘बेधड़क’ और ‘तू या मैं’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी.