Sonam Kapoor Pregnancy: दोबारा मां बनने जा रही हैं सोनम कपूर, स्टाइलिश अंदाज में बेबी बंप के साथ दी गुड न्यूज, देखिए तस्वीरें
Vistaar News Desk
सोनम कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर एक बार फिर मां बनने वाली हैं. उन्होंने बड़े ही खास अंदाज में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है.लंबे समय से सोनम की प्रेग्नेंसी की खबरें आ रही थी. लेकिन अब एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ दी है और ऑफिसियल ऐलान कर दिया है.उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए काफी स्टाइलिश अंदाज में प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है.सोनम ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ‘मदर’. साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में अपने पति आनंद आहूजा को भी टैग किया.तस्वीरों में सोनम कपूर पिंक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. इन फोटोज में उनका बेबी बंप साफ देखा जा सकता है.लुक की बात करें तो सोनम ने पिंक स्कर्ट के साथ लॉन्ग ब्लेजर कैरी किया है. इस लुक को ब्लैक बैग और सन ग्लासेस के साथ कंप्लीट किया है.सोनम के पोस्ट में करीना ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा सोना और आनंद. वहीं पति आनंद ने कमेंट कर लिखा डबल-ट्रबल.बता दें सोनम कपूर करीब 40 की उम्र और शादी के 7 साल बाद दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. उन्होंने साल 2022 में बेटे वायु को जन्म दिया था.