Thalapathy Vijay Net Worth: लग्जरी कारों से लेकर समुद्र किनारे बंगले तक के मालिक हैं एक्टर विजय, जानिए कितनी है नेटवर्थ
Vistaar News Desk
थलपति विजय नेटवर्थ
साउथ सुपरस्टार और तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) पार्टी के प्रमुख Thalapathy Vijay ने साउथ सिनेमा में बेहतरीन एक्टिंग और अपनी फिल्मों से भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी फैन फॉलोइंग बनाई है. विजय का नाम देश के सबसे अमीर अभिनेताओं में शामिल है. वो फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल एस्टेट में निवेश के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं.फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, देश में FY24 में सबसे ज्यादा एडवांस टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में विजय 80 करोड़ के साथ दूसरे स्थान पर थे.फोर्ब्स की रिपोर्ट के आंकड़ों अनुसार, Thalapathy Vijay की नेट वर्थ करीब 474 करोड़ रुपये है. जिसमें से बड़ा हिस्सा उन्होंने अपनी फिल्मों से कमाया है.बात करें उनकी फीस की तो मौजूदा रिपोर्ट्स के अनुसार, विजय एक फिल्म करने के लिए 130 करोड़ रुपये से 200 करोड़ रुपये तक फीस के रूप में चार्ज करते हैं.GOAT (The Greatest of All Time) के प्रोड्यूसर ने अनुसार, बीते साल रिलीज हुई गोट फिल्म के लिए विजय को करीब 200 करोड़ रुपये की फीस दी गई थी.विजय का एक सफेद महलनुमा आलीशान बंगला भी है, जो उनकी लग्जरी लाइफ दर्शाता है. टॉम क्रूज के बीच हाउस से प्रेरित उनका बंगला चेन्नई के नीलांकरई में समुद्र किनारे कैसुआरिना ड्राइव पर स्थित है. बात करें उनके कार कलेक्शन की, तो उनके पास रोल्स रॉयस घोस्ट से लेकर बीएमडब्ल्यू X5-X6, ऑडी A8 L, रेंज रोवर इवोक, फोर्ड मस्टैंग, वोल्वो XC90 और मर्सिडीज बेंज जैसी तमाम महंगी और लग्जरी गाड़ियां हैं.