Lokah से लकेर War 2…OTT पर रिलीज हुईं ये ब्लॉकबस्टर फिल्में
किशन डंडौतिया
लोकाह चैप्टर 1
प्ले डर्टी फिल्म 1 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें एक शातिर चोर की कहानी दिखाई गई है.मधरासी भी 1 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर आई है. यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है जिसमें शिवकार्तिकेयन और विद्युत जामवाल जैसे स्टार्स हैं.वॉर 2, जो पहले थिएटर में 14 अगस्त को रिलीज हुई थी, अब ओटीटी पर आ चुकी है. इस फिल्म को आप 9 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.वॉर 2 में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म को थिएटर में औसत रिस्पॉन्स मिला था लेकिन अब ओटीटी पर उम्मीदें ज्यादा हैं.Culpa Nuestra नाम की फिल्म 16 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. यह एक इमोशनल ड्रामा बताई जा रही है.लोकाह चैप्टर 1 फिल्म 20 अक्टूबर को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. इसे दुलकर सलमान ने प्रोड्यूस किया है और कल्याणी प्रियदर्शन ने फीमेल लीड निभाई है.यह फिल्म फीमेल सुपरहीरो की कहानी पर आधारित है और इसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया. बॉक्स ऑफिस पर इसने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.परम सुंदरी, जिसमें जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में हैं, यह फिल्म 24 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.