EPFO ने लॉन्च किया पासबुक लाइट फीचर, अब PF बैलेंस चेक करना होगा आसान
किशन डंडौतिया
EPFO
अब EPFO ने पासबुक लाइट फीचर शुरू किया है, जिससे PF बैलेंस और ट्रांजैक्शन देखना आसान हो गया है. पहले इसके लिए अलग पोर्टल पर लॉगिन करना पड़ता था.इस फीचर से सदस्य सीधे पोर्टल पर ही योगदान, निकासी और बैलेंस की जानकारी देख सकेंगे. इससे मौजूदा पासबुक पोर्टल पर लोड भी कम होगा.पासबुक लाइट का इस्तेमाल करने के लिए EPFO वेबसाइट पर जाकर UAN डालना होगा. OTP वेरिफिकेशन के बाद पासबुक तुरंत स्क्रीन पर दिख जाएगी.पहले PF पासबुक देखने में तकनीकी और नेटवर्क दिक्कतें आती थीं. अब यह प्रक्रिया सरल और तेज हो गई है.EPFO ने Annexure K ट्रांसफर सर्टिफिकेट को भी ऑनलाइन उपलब्ध कर दिया है. सदस्य इसे सीधे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकेंगे.नौकरी बदलने पर PF ट्रांसफर की पूरी प्रक्रिया अब पारदर्शी और ट्रैक करने योग्य होगी. सदस्य ऑनलाइन अपने ट्रांसफर एप्लीकेशन की स्थिति देख पाएंगे.इससे कर्मचारियों को भरोसा रहेगा कि उनका बैलेंस और सर्विस पीरियड सही तरह से अपडेट हुआ है. पारदर्शिता बढ़ेगी और भ्रम की स्थिति खत्म होगी.नए बदलाव से क्लेम प्रोसेसिंग का समय कम होगा और पैसा जल्दी मिलेगा. यानी कर्मचारियों को तुरंत फायदा होगा.