इस गणेश चतुर्थी बप्पा को लाएं अपने घर, पहले जान लें ये 8 नियम
निधि तिवारी
बप्पा को घर लाने के नियम
घर की साफ-सफाई: मूर्ति स्थापना से पहले घर को अच्छी तरह साफ करें. पूजा स्थल को पवित्र और व्यवस्थित रखें. शुभ मुहूर्त: 27 अगस्त की सुबह 11:05 से दोपहर 1:40 तक मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त है.मूर्ति का चयन: मिट्टी की पर्यावरण-अनुकूल मूर्ति चुनें. मूर्ति की सूंड बाईं ओर हो, जो सौभाग्य का प्रतीक है. स्थापना का स्थान: मूर्ति को उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) में पीले या लाल कपड़े पर स्थापित करें. प्राण प्रतिष्ठा: मूर्ति में भगवान गणेश की उपस्थिति का आह्वान करने के लिए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान करें. इस दौरान मंत्र जाप और पूजा करें. पूजा सामग्री: दूर्वा, मोदक, लड्डू, फूल, धूप, दीप और सिंदूर तैयार रखें. गणेश मंत्र “ॐ गं गणपतये नमः” का जाप करें. चंद्र दर्शन से बचें: मान्यता है कि चतुर्थी पर चंद्रमा देखने से मिथ्या दोष लगता है. 26 अगस्त को दोपहर 1:54 से रात 8:29 और 27 अगस्त को सुबह 9:28 से रात 8:57 तक चंद्र दर्शन से बचें. विसर्जन नियम: 10वें दिन यानी 6 सितंबर, अनंत चतुर्दशी पर मूर्ति का विसर्जन विधि-विधान से करें. मूर्ति को अपनी जगह से हटाने से पहले पूजा जरूर करें.