बालों को नेचुरल कलर देने के लिए मेहंदी ही नहीं, ये आसान तरीके भी अपनाएं
निधि तिवारी
बालों में भरे प्राकृतिक रंग
कॉफी और कोको पाउडर का जादू: कॉफी आपके बालों को गहरा भूरा रंग भी दे सकती है. एक कप स्ट्रॉंग ब्लैक कॉफी बनाएं, इसे ठंडा करें और इसमें थोड़ा कोको पाउडर मिलाएं. इस मिश्रण को बालों पर लगाएं और 30-40 मिनट बाद धो लें. चाय की पत्तियों का उपयोग: काली चाय का इस्तेमाल बालों को ने डार्क शेड्स के लिए और कैमोमाइल चाय सुनहरे या हल्के भूरे रंग के लिए उपयुक्त है. चाय को उबालकर ठंडा करें, फिर इसे बालों पर लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें. बाद में सादे पानी से धो लें.नींबू और शहद का मिश्रण: हल्के सुनहरे या हाइलाइट्स चाहते हैं, तो नींबू का रस और शहद मिलाकर लगाएं. इसे धूप में 30-40 मिनट तक रहने दें. नींबू का रस बालों को हल्का करता है, जबकि शहद नमी बनाए रखता है. बीटरूट और गाजर का रस: बीटरूट और गाजर का रस आपके लिए बेस्ट है. इन दोनों का जूस निकालकर मिलाएं और बालों पर लगाएं. 1-2 घंटे बाद धो लें. आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां: आंवला, शिकाकाई और ब्राह्मी जैसी जड़ी-बूटियां न केवल बालों को पोषण देती हैं, बल्कि इन्हें प्राकृतिक रंग भी देती हैं. आंवला पाउडर को मेहंदी के साथ मिलाकर लगाने से गहरा भूरा रंग मिलता है. शिकाकाई बालों को मुलायम बनाते हुए हल्का रंग देती है.नेचुरल हेयर कलर: केमिकल-बेस्ड डाई बालों को कमजोर और रूखा बनाती हैं, जबकि प्राकृतिक तरीके बालों को पोषण देते हैं और स्कैल्प को स्वस्थ रखते हैं. केमिकल हेयर कलर: फैशन की दौड़ में लोग आज-कल पार्लर और सैलून में हजारों रुपये खर्च कर बालों को कलर करवाते हैं. इस कलरिंग में केमिकल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है. जो आपके बालों को बेजान बना देते हैं. बालों की देखभाल के टिप्स: प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें, ताकि एलर्जी का खतरा न हो. रंग को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए सल्फेट-फ्री शैंपू का उपयोग करें. बालों को नियमित रूप से तेल मालिश और कंडीशनिंग करें ताकि वे स्वस्थ रहें.