Google ने भारत में लॉन्च किया Pixel 10, मिलेंगे दमदार फीचर्स
किशन डंडौतिया
गूगल पिक्सल 10 सीरीज
गूगल ने भारतीय और ग्लोबल मार्केट में Pixel 10 सीरीज लॉन्च कर दिया है. इस बार चार नए मॉडल आए हैं – Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold.साथ ही कंपनी ने Pixel Watch 4 और Pixel Buds 2a भी लॉन्च की है.सभी डिवाइस में नया Tensor G5 प्रोसेसर दिया गया है, जो G4 से 34% तेज है.Pixel 10 में 6.3-इंच OLED डिस्प्ले, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज, Android 16, Titan M2 सिक्योरिटी चिप मिलेगी.Pixel 10 में 48MP + 10.8MP + 13MP ट्रिपल कैमरा और 10.5MP सेल्फी कैमरा, 4970mAh की बैटरी , जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL में LTPO डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट, 50MP + 48MP + 48MP ट्रिपल कैमरा, 42MP फ्रंट कैमरा और 45W वायर्ड + 25W वायरलेस चार्जिंग मिलेगी. Pixel 10 Pro Fold में 6.4-इंच कवर डिस्प्ले + 8.0-इंच मेन डिस्प्ले, 48MP ट्रिपल कैमरा, 10MP फ्रंट कैमरा (कवर और मेन दोनों पर), 5015mAh की बैटरी मिलेगी.गूगल ने Pixel 10 – ₹79,999, Pixel 10 Pro – ₹1,09,999, Pixel 10 Pro XL – ₹1,24,999, Pixel 10 Pro Fold – ₹1,72,999 की कीमत पर लॉन्च किया है.