ग्वालियर का ‘गौरव’ कितने एकड़ में फैला है जय विलास पैलेस?
रुचि तिवारी
जय विलास महल
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला स्थित ‘जय विलास पैलेस’ की खूबसूरती और भव्यता को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. जय विलास पैलेस की नींव की नींव साल 1874 में मराठा राजा जयाजी राव सिंधिया की देखरेख में रखी गई थी.जय विलास पैलेस के निर्माण को लेकर कहा जाता है कि इस शाही निवास को बनने में 12 साल का समय लग गया था. जय विलास पैलेस 80 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें 400 कमरे और भव्य दरबार हॉल है.महल के करीब 35-40 कमरों को म्यूजिम में परिवर्तित कर दिया गया है, जिसका नाम जीवाजी राव सिंधिया संग्राहलय है. यहां सिंधिया राजघराने का एंटीक सामान रखा हुआ है.जय विलास पैलेस में छत पर गोल्डन कारीगरी की गई है. महल में बेल्जियम का केंद्रीय झूमर लगा हुआ है, जिसका वजन करीब 3300 किलो है. महल में रसोई घर से लेकर डायनिंग टेबल तक चांदी का पटरियां बिछी हुई हैं, जिसमें चांदी की ट्रेन चलती है. जय विलास महल की डिजाइन यूरोपीय वास्तुकला पर आधारित है. इसकी डिजाइन फ्रांसीसी आर्किटेक्ट ने तैयार की थी.