ग्वालियर का ‘गौरव’ कितने एकड़ में फैला है जय विलास पैलेस?
Gwalior: ग्वालियर का 'गौरव' जय विलास पैलेस अपनी खूबसूरती के लिए पूरे देश में मशहूर है. जय विलास महल में ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनका परिवार रहता है. इस महल के कुछ कमरों को संग्रहालय में भी बदल दिया गया है, जिसका नाम जीवाजी राव सिंधिया संग्राहलय है. जानिए यह विशाल महल कितने एकड़ में फैला हुआ है. साथ ही इसके बारे में रोचक जानकारियां-
Written By
रुचि तिवारी
|
Last Updated: Aug 17, 2025 02:01 PM IST
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला स्थित 'जय विलास पैलेस' की खूबसूरती और भव्यता को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
जय विलास पैलेस की नींव की नींव साल 1874 में मराठा राजा जयाजी राव सिंधिया की देखरेख में रखी गई थी.
जय विलास पैलेस के निर्माण को लेकर कहा जाता है कि इस शाही निवास को बनने में 12 साल का समय लग गया था.
जय विलास पैलेस 80 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें 400 कमरे और भव्य दरबार हॉल है.
महल के करीब 35-40 कमरों को म्यूजिम में परिवर्तित कर दिया गया है, जिसका नाम जीवाजी राव सिंधिया संग्राहलय है. यहां सिंधिया राजघराने का एंटीक सामान रखा हुआ है.
जय विलास पैलेस में छत पर गोल्डन कारीगरी की गई है. महल में बेल्जियम का केंद्रीय झूमर लगा हुआ है, जिसका वजन करीब 3300 किलो है.
महल में रसोई घर से लेकर डायनिंग टेबल तक चांदी का पटरियां बिछी हुई हैं, जिसमें चांदी की ट्रेन चलती है.
जय विलास महल की डिजाइन यूरोपीय वास्तुकला पर आधारित है. इसकी डिजाइन फ्रांसीसी आर्किटेक्ट ने तैयार की थी.