New Year 2026: न्यू ईयर में घूमने जाने का कर रहे हैं प्लान? नया साल शुरू करने की ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशन
Vistaar News Desk
न्यू ईयर डेस्टिनेशन
न्यू ईयर सिर्फ एक पार्टी का दिन नहीं, बल्कि अपनी लाइफ में नई उम्मीदें और नई शुरुआत करने का अवसर भी होता है.ऐसे में न्यू ईयर में घूमने के लिए जगह चुनते समय हमें सुकून, माहौल और अपनी पसंद का भी ध्यान रखना जरूरी होता है.अगर आप न्यू ईयर 2026 किसी ठंडी जगह में बिताना चाहते हैं तो शिमला आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है. यहां की ठंडी हवा और सफेद चादर से ढकी पहाड़ियों के बीच आप अपने साल की अच्छी शुरुआत कर सकते हैं.31 दिसंबर की रात गोवा के बीच चमक उठते हैं. विदेशी संगीत, रंगीन लाइट, धमाकेदार आतिशबाजी, डांस फ्लोर की धूम से यहां न्यू ईयर की शाम काफी रंगीन होती है. आप यहां सनसेट डिनर का भी आनंद उठा सकते हैं.अगर आप चाहते हैं कि न्यू ईयर सिर्फ पार्टी नहीं, बल्कि थोड़े रोमांच के साथ बीते, तो मनाली आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां सोलंग वैली में रोमांचक एक्टिविटीज, कसोल की छोटी ट्रिप, कैफे में लाइव बैंड, तारों के नीचे आराम सभी शामिल है.इस न्यू ईयर अगर आप नए साल की शुरुआत शानो-शौकत और रॉयल फील के साथ करना चाहते हो, तो जयपुर आपके लिए एकदम बेस्ट है. यहां के हेरिटेज होटल और राजस्थानी संस्कृति मिलकर न्यू ईयर को और खास बना देते हैं.पार्टियों से दूर शांति और ध्यान के साथ शुरुआत करने वाले टूरिस्ट के लिए ऋषिकेश परफेक्ट जगह है. यहां आप गंगा आरती, योग और ध्यान, शांत वातावरण, पहाड़ों के बीच अपने साल की शांति भरी शुरुआत कर सकते हैं.