Independence Day 2025: 12वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे पीएम मोदी, नेहरू-इंदिरा का जानिए रिकॉर्ड
निधि तिवारी
लाल किले पर 12वीं बार तिरंगा फहराएंगे पीएम मोदी
स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री का संबोधन एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां सरकार की उपलब्धियों, नई नीतियों और राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होती है. 2024 में, पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया था. पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 10 बार तिरंगा फहराने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर 11वीं बार ध्वज फहराया था. 2025 में, वे अब 12वीं बार ध्वज फहराने के साथ वह इस सूची में तीसरे स्थान पर मजबूती से कायम हैं. मनमोहन सिंह ने 2004-2014 के अपने कार्यकाल में 10 बार ध्वज फहराया, जो चौथे स्थान पर हैं. अटल बिहारी वाजपेयी पांचवें स्थान पर हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल में 6 बार तिरंगा फहराया. पी.वी. नरसिम्हा राव और राजीव गांधी ने भी इस परंपरा को आगे बढ़ाया.इन्होंने 5-5 बार तिरंगा फहराया था. पीएम मोदी के आगे इस लिस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी का नाम दर्ज है. पीएम मोदी अब नेहरू से पांच और इंदिरा से चार कदम पीछे हैं. बता दें कि देश के पहले प्रधानमंत्री रहे जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले पर 17 बार और इंदिरा गांधी ने 16 बार तिरंगा फहराया था. लाल किले पर तिरंगा फहराने की परंपरा में अन्य प्रधानमंत्रियों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. स्वतंत्रता दिवस केवल एक तारीख नहीं, बल्कि महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद है. लाल किले पर ध्वज फहराने और प्रधानमंत्री के संबोधन का क्षण राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है. लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह सुबह 7:30 बजे शुरू होगा. 7:18 बजे पीएम मोदी का लाहौर गेट से आगमन, जहां रक्षा मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति उनका स्वागत करेंगे. 7:30 बजे तिरंगा फहराया जाएगा, 21 तोपों की सलामी दी जाएगी, और भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर्स से फूलों की वर्षा होगी.इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे, जिसमें सरकार की उपलब्धियां, चुनौतियां, और भविष्य की योजनाएं शामिल होंगी. इसबार उनके भाषण में ऑपरेशन सिंदूर और सेना के शौर्य का जिक्र होगा.