अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’ को नेशनल अवॉर्ड पर मिलने पर क्यों भड़क गए केरल के सीएम?
किशन डंडौतिया
‘द केरल स्टोरी’ को नेशनल अवार्ड मिलने के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रतिक्रिया देते हुए नाराजगी व्यक्त की है.‘द केरल स्टोरी’ को नेशनल अवार्ड मिलने के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रतिक्रिया देते हुए नाराजगी व्यक्त की है.उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से वे सांप्रदायिक एजेंडे को लागू कर रहे हैं. हम इसका कड़ा विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से वे सांप्रदायिक एजेंडे को लागू कर रहे हैं. हम इसका कड़ा विरोध करते हैं.
वहीं जूरी के अध्यक्ष आशुतोष गोवारिकर ने बताया कि फिल्म को एक अवॉर्ड सिनेमैटोग्राफी का मिला, क्योंकि यह बहुत ही स्टार्क और रियलिस्टिक थी. जबकि,
सुदीप्तो सेन को मिले अवार्ड पर उनका कहना था कि यह एक मुश्किल सब्जेक्ट है और इसे क्लियरिटी के साथ व्यक्त करने के लिए एक जूरी के रूप में हमें इसकी सराहना करने की जरूरत महसूस हुई.
बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ में आईएसआईएस द्वारा केरल की महिलाओं के कथित कट्टरपंथ और तस्करी को दर्शाया गया है. इस फिल्म के रिलीज होने पर खूब बवाल मचा था.