ये है भारत की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन, स्पीड जानकर चौंक जाएंगे आप
किशन डंडौतिया
नमो भारत ट्रेन
तेज रफ्तार ट्रेनों की चर्चा में राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस का नाम सबसे पहले आता है. लेकिन समय के साथ रेलवे में बड़ा बदलाव हुआ है.देश की सबसे तेज़ ट्रेन अब ‘नमो भारत’ है. यह 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है.दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर यह ट्रेन चल रही है. यह 55 किलोमीटर लंबे ट्रेक पर चल रही है.इससे पहले 2016 में शुरू हुई गतिमान एक्सप्रेस देश की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन थी. यह हजरत निजामुद्दीन और आगरा के बीच चलती थी.बाद में ‘वंदे भारत’ ट्रेन भी 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से शुरू की गई. लेकिन 2024 में इसकी गति घटाकर 130 किमी प्रति घंटा कर दी गई.नमो भारत ट्रेनें न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण के बीच चलती हैं. कुल 30 ट्रेनें इस रूट पर संचालित हैं.हर ट्रेन में छह डिब्बे हैं और ये 15-15 मिनट के अंतराल पर चलती हैं. 11 स्टेशनों के बीच यह सफर तय करती हैं.कुछ खंडों में यह ट्रेन अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है. अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही पूरा कॉरिडोर शुरू होगा.