Condom Festival: इस देश में मनाया जाता है कंडोम फेस्टिवल, जानिए क्या है अनोखी परंपरा
Vistaar News Desk
कंडोम फेस्टिवल जापान
दुनिया में एक देश ऐसा भी जहां Condom Festival मनाया जाता है. सुनने में थोड़ा अजीब लगने वाला ये त्योहार समाज में सेहत और जागरूकता का उद्देश्य है.कंडोम फेस्टिवल नाम का ये अनोखा त्योहार जापान में मनाया जाता है. इस त्योहार को जापान में कनमारा मत्सुरी कहा जाता है. इसका मतलब होता है, स्टील फालुस का त्योहार.इस त्योहार का आयोजन हर साल अप्रैल महीने के पहले रविवार को जापान के कावासाकी शहर के कानायामा मंदिर में किया जाता है. यह परंपरा सदियों पुरानी है. इस त्योहार को प्रजनन क्षमता, सुरक्षित संबंध और बुरी आत्माओं से बचाने के मकसद से जोड़ा गया था. वहीं समय के साथ इसमें कंडोम जागरूकता का हिस्सा बन गया.इस अवसर पर लोग कंडोम का उपयोग कर रंग-बिरंगे डिजाइन बनाते हैं. वहीं यहां विशेष कंडोम-थीम वाले गुब्बारे, खिलौने, कैंडी और आइसक्रीम तक बिकते हैं.इस त्योहार का असल उद्देश्य HIV/AIDS और यौन रोगों के खिलाफ जागरूकता फैलाना है. फेस्टिवल से होने वाली कमाई का बड़ा हिस्सा इसी काम में लगाया जाता है.ये त्योहार विश्व भर में प्रचलित है. यहां बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक शामिल होने आते हैं और इस त्योहार के मजे लेते हैं. वहीं पर्यटक सेल्फी लेने में पीछे नहीं रहते.यहां धार्मिक गंभीरता के साथ-साथ एक हल्का-फुल्का और हंसी-मजाक वाला माहौल देखने को मिलता है. यहां मजेदार अंदाज में एक गंभीर संदेश दिया जा रहा है.