इस गाने को सुन खून चूसना भूल जाते हैं मच्छर, वैज्ञानिकों ने खोजा अनोखा तरीका
किशन डंडौतिया
गाना सुनकर डंक मारना भूले मच्छर
नीदरलैंड्स के वैज्ञानिकों ने मच्छरों को रोकने के लिए एक अनोखा तरीका खोजा है.रिसर्च में वैज्ञानिकों ने मच्छरों पर 15 साल पुराना स्क्रिलेक्स का गाना बजाकर प्रयोग किया.प्रयोग में वैज्ञानिकों ने पाया कि इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक डेंगू और जीका जैसी बीमारियों को रोकने में मदद कर सकता है.प्रयोग एडीज एजिप्टी मच्छरों पर किया गया, जो डेंगू और जीका जैसी बीमारियाँ फैलाते हैं.भूखे मच्छरों को हैम्स्टर के साथ दो अलग कमरों में रखा गया – एक शांत और एक में गाना बज रहा था.शांत कमरे में मच्छर 30 सेकंड में हैम्स्टर पर हमला करने लगे.गाना बज रहे कमरे में मच्छरों का हमला देर से हुआ और खून पीने की इच्छा भी कम हो गई.गाने के शोर ने मच्छरों की पंखों की आवाज़ से होने वाली “कम्युनिकेशन” बिगाड़ दी, जिससे उनका प्रजनन घट गया.