Valentine Week: वैलेंटाइन वीक में घूमने का है प्लान? पार्टनर के साथ इन 5 जगहों पर बिताएं खास पल
शिवेंद्र कुशवाहा
वैलेंटाइन वीक में घूमने के लिए सबसे बेस्ट प्लेस
भारत में वैसे तो कई घूमने के लिए जगहें हैं, लेकिन इन स्थानों पर घूमना जैसे स्वर्ग का सफर करना है. आगरा का ताजमहल प्रेमियों के लिए एक ख्वाब जैसा है, जहां हर पत्थर मोहब्बत की गवाही देता है.दिल्ली के करीब स्थित यह शहर कपल्स के लिए एक सस्ता और बेहतरीन डेस्टिनेशन है. फरवरी में बर्फ की चादर ओढ़े मनाली कपल्स के लिए एक बजट-फ्रेंडली स्वर्ग जैसा स्थान है,जहां आप हिडिम्बा देवी मंदिर जैसे शांत स्थलों के बीच यादगार पल बिता सकते हैं. अगर आप अपने पार्टनर के साथ कम खर्च में बर्फीली पहाड़ियों और स्नोफॉल का आनंद लेना चाहते हैं, तो फरवरी का महीना मनाली की सैर के लिए सबसे बेहतरीन समय है. नैनी झील में नौका विहार और पहाड़ों की सैर नैनीताल को वैलेंटाइन वीक के लिए एक बजट-अनुकूल और फिल्मी एहसास वाला रोमांटिक बनाती है. एडवेंचर और सुकून चाहने वाले कपल्स के लिए नैनीताल एक बेहतरीन ऑप्शन है, जहां कम खर्च में शानदार नज़ारे और स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ उठाया जा सकता है. अगर आप चाहते हैं कि यह वैलेंटाइन आपके लिए यादगार रहे, उसके लिए आप उत्तराखंड के औली जा सकते हैं. यह प्लेस शांति, बर्फीली पहाड़ियों और स्कीइंग के लिए जानी जाती है.
इस जगह पर आप अपने पार्टनर के साथ घूम-फिर कर इन्जॉय कर सकते हैं. यहां आपको ठहरने के लिए कम दामों में लग्जरी होटेल्स मिल जाएंगे. वैलेंटाइन वीक को यादगार बनाने के लिए झीलों और महलों का शहर उदयपुर एक बेहद रोमांटिक और किफायती विकल्प है. आप यहां सिटी पैलेस और पिछोला झील जैसे शाही नज़ारों का आनंद बजट होटल्स और स्थानीय खान-पान के साथ ले सकते हैं.पुडुचेरी का फ्रेंच आर्किटेक्चर और शांत समुद्र तट आपको कम बजट में भी किसी खूबसूरत विदेशी डेस्टिनेशन जैसा शानदार अनुभव देते हैं. यहां साइकिल किराए पर लेकर घूमना, कैफे कल्चर का आनंद लेना और बीच पर वक्त बिताना आपके वैलेंटाइन को बेहद खास बना देगा.